वाहे , गुरूजी ये क्याकर दिया ...

उदयपुर शहर में एक प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर ने अपने अश्लील वीडियो वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर कर दिए। इससे आगबबूला हुए बच्चों के पेरेंट्स और माली समाज के लोगों ने स्कूल के बाहर हंगामा किया। मामला भूपालपुरा थाना इलाके का शनिवार सुबह का है। पेरेंट्स और समाज के लोगों ने डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार, ये वीडियो डायरेक्टर ने अपने माली समाज के वॉट्सऐप ग्रुप में शुक्रवार दोपहर 12:51 बजे शेयर किए थे। वीडियो में वह एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद माली समाज के लोग भड़क गए। इस बीच एक एडमिन ने ग्रुप से वीडियो डिलीट कर दिए।
शनिवार सुबह समाज के लोग और पेरेंट्स स्कूल पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पक्षों की बात सुनी। डीएसपी छगन राजपुरोहित ने बताया- पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर FIR दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
