कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

By - राजकुमार माली |13 Aug 2025 8:48 PM IST
उदयपुर, । जन्माष्टमी एवं दधिका महोत्सव के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
जारी आदेश के अनुसार गिर्वा एसडीएम अवुला सांईकृष्ण को 17 अगस्त को जगदीश चौक पर होने वाले श्रीकृष्ण दधिका महोत्सव के लिए, बड़गांव एसडीएम लतिका पालीवाल को सुभाष चौराहा मल्लातलाई में 15 अगस्त को होने वाले दधिका महोत्सव के लिए, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरमा राम को बेकरी पुलिया युनिवर्सिटी रोड़ पर 17 अगस्त होने वाले दधिका महोत्सव तथा बारापाल तहसीलदार चोखाराम को सेक्टर चार जैन मंदिर चौराहा पर 16 अगस्त को प्रस्तावित मटकी फोड़ कार्यक्रम के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
Next Story
