लेटिन अमरीकी देशों के कंटेंट क्रिएटर्स का दल पहुंचा उदयपुर

लेटिन अमरीकी देशों के कंटेंट क्रिएटर्स का दल पहुंचा उदयपुर
X

उदयपुर, । राजस्थान के ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थलों को विश्व स्तर पर प्रचारित करने के लिए राज्य सरकार की पहल पर लेटिन अमरीकी देश ब्राजील, मेक्सिको, अर्जेंटिना, चिली, कोलंबिया, पेरू, पनामा, कोस्टा रिका, गुयाना, सुरीनाम, त्रिनीदाद और टोबैगो एवं जमैका के कंटेंट क्रिएटर्स एवं 2 समन्वय अधिकारियों का दल उदयपुर पहुंचा।

दल के आगमन पर पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना स्वागत किया। साथ ही उदयपुर का मेप तथा राजस्थान की प्रचार सामग्री भेंट की । दल ने सिटी पैलेस, जगमंदिर, करणी माता मंदिर का भ्रमण किया। वहीं सहेलियों की बाड़ी तथा बाहुबली हिल्स आदि स्थलों का भी भ्रमण कर फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की। दल के साथ संयुक्त निदेशक संयुक्त निदेशक सुमिता सरोज व सहायक निदेशक दिवयानी वर्डिया भी है। गाइड नितिन शर्मा ने सभी जगह गाइडिंग की ।दल गुरूवार को कुंभलगढ़ फोर्ट का भ्रमण करेगा।

Tags

Next Story