संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण की हिदायत

संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण की हिदायत
X

उदयपुर। विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठकमंगलवार को कलक्ट्रेट मिनी सभागार में जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन एवं एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में एडीएम श्री राठौड़ ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए कहा कि परिवेदनाओं के निस्तारण की मोनिटरिंग मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव स्तर से नियमित की जा रही है। इसे पूर्ण गंभीरता से लें। शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में किसी भी प्रकार की नहीं बरती जाए। उन्होंने 30 दिन से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का अगले 36 घंटों में निस्तारण करने की हिदायत दी।एडीएम ने वन, कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, श्रम, सहकारिता, अल्पसंख्यक कल्याण, रोजगार, खेल, हाउसिंग बोर्ड, रोडवेज, सैनिक कल्याण बोर्ड, मत्स्य, आयुर्वेद, अनुजा निगम, राज्य बीमा एवं प्रावधायी विभाग, कॉलेज शिक्षा, तकनीकी शिक्षा आदि विभागों की योजनाओं तथा बजट घोषणाओं की प्रगति संबंधी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में गिर्वा एसडीएम अवुला साईकृष्ण सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags

Next Story