राष्ट्रीय खेल दिवस :योग एवं खेल स्पर्धाएं आयोजित

X
By - bhilwara halchal |30 Aug 2025 8:15 PM IST
उदयपुर, । भारत सरकार के तत्वाधान में फिट इण्डिया मिशन के तहत 29 से 31 अगस्त 2025 तक खेल और फिटनेस गतिविधियो के साथ राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जा रहा है।
जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल ने बताया कि इसी क्रम में शनिवार सुबह 7 बजे महाराणा प्रताप खेलगांव में योगा का कार्यक्रम किया गया एवं सायःकाल सत्र में विभिन्न खेल मैदान पर बास्केटबाल, वालीबॉल, हॉकी, स्केटिंग, तैराकी, लॉन टेनिस, तीरन्दाजी, क्रिकेट, एवं खेलो इण्डिया सेन्टर पर जूडो की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
Next Story
