हरि नाम संकीर्तन एवं सत्संग का आयोजन

हरि नाम संकीर्तन एवं सत्संग का आयोजन
X

उदयपुर । शास्त्रीय संगीत के लिए कार्यरत गुलाब बाग आरएमवी रोड स्थित अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में जलझूलनी एकादशी के पावन पर अवसर पर हरि नाम संकीर्तन एवं सत्संग कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लाह के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में भजन गायक पवन कुमार मेहता ने भजनों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। संस्थान के निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि पवन कुमार मेहता ने भजन और सत्संग कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की इसके बाद एक से बढ़कर एक भक्ति रस भजन गाकर उपस्थित श्रोताओं को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी सांवरे से मिलने का सत्संग ही बहाना है यह तो प्रेम की बात है उधो कभी राम बनके कभी श्याम बनके गायत्री मंत्र और हनुमान जी के भजन प्रस्तुत किए। इस सत्संग कार्यक्रम में हारमोनियम पर संगत नितिन लोहार ने की और ढोलक पर संगत संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने की। साइड रिदम पर संस्थान के नन्हे छात्र सौम्य जैन थे। सत्संग कार्यक्रम में सुनील अग्रवाल, निकिता शर्मा, धानवी जैन, अंकित चौधरी, आराध्या वैष्णव, धैर्य बठीजा भव्य कुमावत और अभिभावक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संस्थान की छात्रा वंशिका कुमावत ने किया। समारोह के अंत में कलाकार को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्थान के निदेशक विवेक अग्रवाल ने इस अवसर पर उपस्थित संगीत छात्र-छात्राओं को जलझूलनी एकादशी का महत्व बताया और भगवान की कथा सुनाई। श्रीमद् भागवत गीता श्लोक का पाठ भी किया गया।

Next Story