मेवाड़ जनशक्ति दल ने की संरक्षकों की नियुक्ति

उदयपुर, । मेवाड़ जनशक्ति दल आज को एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहा है, जब संगठन अपने 11 वर्ष पूरे करने जा रहा है।
संस्थापक नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से, संगठन ने सनातन के उत्थान, गौ रक्षा, बेटी बचाओ जैसे अनेकों प्रकल्पों के साथ समाज की सेवा में अपना योगदान दिया है। संगठन के मूल उद्देश्यों को और आगे ले जाने और एक नई दिशा देने हेतु, संगठन से जुड़े हुए शीर्षस्थ नेतृत्व ने संरक्षक मण्डल के मूल दायित्वों को आगे ले जाने हेतु संरक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण की है। संगठन के संस्थापक नरेश कुमार शर्मा और मार्गदर्शक गिरीश जोशी ने 10 प्रमुख व्यक्तियों को संरक्षक का दायित्व सौंपा है, जो संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेंगे। नवनियुक्त संरक्षकों में के के गुप्ता, धीरेन्द्र सिंह सचान, कर्तव्य शुक्ला, भरत जोशी, देवेंद्र शर्मा, डॉ राजीव पांड्या, निर्मल कुमार पंडित, अरुण कोठारी, नवीन गोयल और गिरीश शर्मा शामिल हैं। आगामी 15 सितंबर को संगठन के फाउंडेशन डे के कार्यक्रम पर सभी संरक्षकों की वैधानिक घोषणा की जाएगी और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर संगठन के सदस्य और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे और संगठन के भविष्य की दिशा पर चर्चा करेंगे। मेवाड़ जनशक्ति दल को उम्मीद है कि नवनियुक्त संरक्षकों के साथ मिलकर संगठन समाज की सेवा में और भी अधिक योगदान देगा और अपने मूल उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल होगा। संगठन के सदस्य और संरक्षक मिलकर एक नए भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाएंगे और समाज के लिए एक बेहतर कल बनाएंगे।
