लेफ्टिनेंट पद पर चयन होने पर कौशल त्रिवेदी का समाजजनों ने किया अभिनंदन

लेफ्टिनेंट पद पर चयन होने पर कौशल त्रिवेदी का समाजजनों ने किया अभिनंदन
X

उदयपुर। मेवाड़ उदयपुर के लिए आज का दिन गौरव का पल रहा। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन होकर ट्रेनिंग पूरी करने के बाद लेफ्टिनेंट कौशल त्रिवेदी का उदयपुर आने पर भव्य स्वागत किया गया है। श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद पांडे ने बताया कि सोमवार को समाज जनों व भारी संख्या में उदयपुर नगर वासियों ने एयरपोर्ट से हिरण मगरी सेक्टर 9 निवास पर लाकर स्वागत समारोह व अभिनंदन किया।

लेफ्टिनेंट कौशल को अभी 6 सितंबर को भारतीय थल सेवा में कमीशन प्रदान किया गया। जिन्होंने बीटेक एयरोनॉटिकल में करके सेना की ट्रेनिंग ओटीए (गया) में पास करके यह उपलब्धि हासिल करी। लेफ्टिनेंट कौशल के माता सरला त्रिवेदी व मोहन त्रिवेदी ने सेना के प्रोग्राम मे जाकर बेच अपने हाथो से पहना कर इस उपलब्धि को हासिल किया। इस उपलब्धि के लिए उदयपुर के भूतपूर्व सैनिक मनोहर सिंह का मार्गदर्शन व ट्रेनिंग का बहुत सपोर्ट रहा। स्वागत समारोह में पूर्व उप जिला प्रमुख लक्ष्मी नारायण पंड्या पवन अमरावत, दिनेश त्रिवेदी, यशवंत पांडे, अनिल पांडे, गिरीश त्रिवेदी, हेमंत पांडे, भरत त्रिवेदी, सुनील त्रिवेदी, मनोहर त्रिवेदी, गणेश पंड्या, विजय त्रिवेदी, अशोक त्रिवेदी, जतिन, हेमेंद्र सिंह चौहान, विक्रम चौहान सहित कई शहर वासियों ने भाग लिया।

Tags

Next Story