सत्संग में बही भजनों की सरिता

सत्संग में बही भजनों की सरिता
X

उदयपुर। सर्व समाज महिला सत्संग मंडल सेक्टर 9 ने पूर्णिमा पर भव्य सत्संग का आयोजन किया गया। मधुबाला पूर्बिया ने बताया सत्संग के प्रारंभ गणपति जी के मधुर भजन से आगाज़ किया। ढोलकी का थाप व मंजीरे के साथ रेखा पूर्बिया व राजू पूर्बिया,प्रभा गोस्वामी, अनिता चौबीसा व सुषमा शुक्ला की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। भजनों की शानदार प्रस्तुति से वातावरण भक्तिमय हो गया। सत्संग में इंदूबाला पूर्बिया,कमला देवी पूर्बिया सुशीला पूर्बिया, पूजा पूर्बिया ,सुगन देवी,भागवंती देवी,उषा व कविता पूर्बिया, नलिनी जोशी, राजकुमारी, अरुणा, रेणु, मंजू चौधरी, शारदा आचार्य, किरण बाला,मधु लक्षकार, श्यामा चौबीसा, उर्मिला अग्रवाल सहित कई सत्संगी महिलाएं उपस्थित थीं।अंत आरती कर प्रसाद वितरित किया गया।

Next Story