ई.एस.आई.सी. चिकित्सालय में रक्तदान शिविर, नई दंत एक्सरे मशीन का लोकार्पण

उदयपुर। भारत सरकार के “स्वस्थ नारी- सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत बुधवार को चित्रकुट नगर स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल (ई.एस.आई.सी.) में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सहयोग से रक्तदान शिविर हुआ। अस्पताल विकास समिति सदस्य सिद्धार्थ शर्मा तथा चिकित्सा अधीक्षक, उप-चिकित्सा अधीक्षक की मौजूदगी में हुए शिविर में 20 प्रतिभागियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाजसेवा का संदेश दिया। इस दौरान अस्पताल के दंत विभाग में नई एक्स-रे मशीन (आर.वी.जी.) का भी लोकार्पण किया गया। इससे मरीजों को उन्नत जांच सुविधा उपलब्ध होगी। चिकित्सा अधिक्षक डॉ प्रेमचन्द मेघवाल ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन स्वास्थ्य जागरूकता बढाने के साथ ही मरीजों की चिकित्सा सेवाओं को और बेहतर बनाएंगे। अभियान के अंतर्गत औद्योगिक इकाईयों एवं अस्पाताल परिसर में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
