चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर को निर्वाण लाडू चढ़ाया

X
By - bhilwara halchal |23 Oct 2025 7:43 PM IST
उदयपुर, । श्री भगवान महावीर स्वामी जी के निर्माण उत्सव पर श्री 1008 श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर आयड में भगवान महावीर को निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष भंवरलाल गदावत एवं महिला मंडल अध्यक्ष मंजू गदावत ने बताया कि वात्सल्य मूर्ति आर्यिका 105 प्रसन्न मति माताजी के सानिध्य में प्रात:कालीन वेला में 6.15 बजे जिनेंद्र प्रभु की शांतिधारा गणपत लाल जोलावत द्वारा की गई। आर्यिका का पदपश्चाल महेंद्र कुमार पारसोलिया द्वारा किया गया। चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर आयड़ उदयपुर में भगवान महावीर स्वामी को निर्माण लड्डू प्रदीप कुमार प्रवीण कुमार आलोक आशीष, नंदिता जैन परिवार द्वारा कई हजारों की संख्या में समाज के बंधुओं ने भक्तिमय नृत्य करते हुए निर्माण लड्डू चढ़ाया।
Next Story
