राष्ट्रसंत आचार्य पुलक सागर के दर्शनार्थ पहुंचे डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

उदयपुर, । शहर के सर्वऋतु विलास में चातुर्मासरत राष्ट्रसंत पुलक सागर महाराज के दर्शन हेतु शनिवार को मेवाड़ राजघराने के डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ पहुंचे एवं आचार्यश्री से आशीर्वाद लिया । मेवाड़ ने उदयपुर पधार कर चातुर्मास करने पर आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर मेवाड़ के शौर्य पराक्रम और इतिहास पर चर्चा हुई । अध्यक्ष विनोद फांदोत ने बताया कि मेवाड़ ने आचार्यश्री को सिटी पैलेस पधारने का निमंत्रण भी दिया ।
कलश यात्रा के साथ होगा मंगल प्रवेश
राष्ट्रसंत पुलक सागर का सेक्टर 11 में मंगल प्रवेश कलश यात्रा के साथ होगा । कलश यात्रा सुबह 7.30 बजे सर्वऋतु विलास जैन मंदिर से निकलकर सेक्टर 11 स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचेगी, इसके बाद आचार्य श्री प्रात: 9 बजे चातुर्मास के मुख्य कलश पुण्यार्जक विनोद गेंदालाल फांदोत के निवास स्थान पर कलश की स्थापना करेंगे और वही दो दिवसीय प्रवास करेंगे ।
