तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने तोड़ा खेमली रेलवे फाटक, ट्रेन आने से पहले मची अफरा-तफरी

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने तोड़ा खेमली रेलवे फाटक, ट्रेन आने से पहले मची अफरा-तफरी
X

उदयपुर। खेमली रेलवे फाटक पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा टल गया जब एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रेलवे फाटक तोड़ दिया। ट्रेन आने से कुछ ही देर पहले गेटमैन ने फाटक बंद किया था, तभी ट्रैक्टर चालक ने फाटक को टक्कर मार दी और रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश की। यह घटना सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है।

फाटक तोड़ने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। गेटमैन की सूचना पर रेलवे पुलिस और अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने टूटे फाटक की मरम्मत कराई और दोनों ओर लगे जाम को हटवाया, जिससे यातायात सामान्य हो सका।

जानकारी के अनुसार, जब ट्रेन आने की सूचना मिली तो गेटमैन फाटक बंद कर रहा था। उसी समय तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रैक्टर वहां पहुंचा। ड्राइवर ने गेटमैन से अनुरोध किया कि वह ट्रैक्टर को पहले निकालने दे, लेकिन गेटमैन ने सुरक्षा के चलते फाटक बंद कर दिया। इसके बाद ट्रैक्टर चालक ने जबरदस्ती फाटक में टक्कर मार दी, जिससे फाटक टूट गया।

टक्कर के बाद चालक वहां से भाग गया, हालांकि थोड़ी देर बाद उसे डिटेन कर लिया गया। रेलवे पुलिस और अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और ट्रैक की सुरक्षा सुनिश्चित की।

Next Story