राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन — एसबीआई जयपुर रही विजेता, सीआरपीएफ उपविजेता

राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन — एसबीआई जयपुर रही विजेता, सीआरपीएफ उपविजेता
X

उदयपुर। मावली उपखंड के इंटाली गांव में ज्योति स्पोर्ट्स क्लब एवं दिव्या एसोसिएट्स उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन दिव्या एसोसिएट्स के निदेशक संपत रजक के सानिध्य में हुआ।

समापन समारोह की अध्यक्षता ग्राम पंचायत इंटाली के सरपंच प्रतिनिधि भरत मेनारिया ने की। मुख्य अतिथि के रूप में मावली विधायक पुष्करलाल डागी, तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में संपत रजक, उदयपुर वॉलीबॉल संघ के सचिव हेमराज सोनवाल, राजस्थान वॉलीबॉल संघ के सह सचिव प्रभुलाल जाट, पन्नालाल पुष्करणा, ऊंकार हाड़ौतिया और प्रभुलाल टेलर उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में एसबीआई, सीआरपीएफ, हरियाणा पुलिस, राजस्थान पुलिस, डीवीए उदयपुर और ज्योति स्पोर्ट्स क्लब इंटाली की टीमें शामिल हुईं। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में एसबीआई जयपुर ने सीआरपीएफ को 3–0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया, जबकि राजस्थान पुलिस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिलीप दास को मिला।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पूर्व दो दिवसीय जिला स्तरीय ओपन टूर्नामेंट भी आयोजित किया गया, जिसमें 24 टीमों ने भाग लिया। इसमें वत्स एकेडमी भिंडर विजेता और रिहैब मैक्स फिजियो क्लब उपविजेता रही।

दो दिन तक चले इस टूर्नामेंट को लेकर ग्रामवासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता का आनंद लेने के लिए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में खेल प्रेमी पहुंचे।

निर्णायक मंडल में हरीराम माली, बलवंत चौधरी, गोपाल मेहता, राजकुमार खटीक, रोशन डांगी, मनोहर लाल सेन, बसंतीलाल भावसार और गोविंद मेहता ने सेवाएं दीं।

मंच संचालन योगेंद्र जनवा ने किया।

इस अवसर पर ज्योति स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष भरत जनवा, सचिव मनीष आमेटा, तथा अयूब हुसैन, अंकित गोस्वामी, कपिल सुथार, रमेश प्रजापत, राकेश सुथार, भवानीशंकर मेनारिया, मोहित टेलर, रवि सुथार, कुलदीप टेलर, गौतम जनवा, शंकर जनवा, अनिल सुथार, सीताराम जनवा, ललित टेलर, राधेश्याम जनवा, दीपेश, प्रशांत, मनीष, चंद्रकांत, गौरव सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Next Story