बालाजी गोधाम ने मिलाया बिछड़ा बेटा, पिता से

उदयपुर जिले के मावली क्षेत्र स्थित बालाजी गोधाम इंटाली ने अनूठी मानव सेवा का उदाहरण पेश करते हुए 10 महीने से लापता युवक को उसके पिता से मिलवाया है। गो सेवा के साथ ही मानवता के क्षेत्र में भी सक्रिय गोधाम के सदस्यों की इस पहल की हर जगह सराहना हो रही है।

करीब 10 महीने पहले बालाजी गोधाम के सदस्य मेनार हाईवे पर घास लेने जा रहे थे, तभी सड़क किनारे खड़ा एक 21 वर्षीय युवक उन्हें बीमार हालत में मिला। गोधाम के सदस्यों ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए उसे तत्काल गोधाम लाकर उपचार करवाया।

उपचार के बाद युवक ने अपना नाम राहुल और मूल रूप से बिहार का होना बताया, लेकिन पूरी जानकारी न दे पाने के कारण उसके परिजन नहीं मिल पाए। तब से राहुल का रहना-खाना पूरी तरह गोधाम में ही चल रहा था, जहां वह गोशाला में सेवा भी करता था।

दो दिन पहले गोधाम के सदस्य डॉ. ललित मेनारिया और पूर्व सरपंच कालूलाल पीपाड़ा राहुल को लेकर वल्लभनगर थाना पहुंचे। पुलिस की मदद से राहुल के परिजनों से संपर्क साधा गया।

सूचना मिलते ही राहुल के पिता रोहन झा वल्लभनगर पहुंचे। पुलिस ने जानकारी का सत्यापन कर राहुल को उनके सुपुर्द कर दिया।

पिता की आंखें नम

राहुल के पिता ने बताया कि वह मुंबई में नौकरी करते हैं और राहुल भी वहीं रहता था।

6 नवंबर 2024 को राहुल अचानक घर से बिना बताए चला गया था। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट, पोस्टर, और समाचार पत्रों में विज्ञापन भी दिए, लेकिन कोई पता नहीं चला।

भावुक पिता ने कहा— “बालाजी गोधाम की वजह से आज मेरा बेटा मुझे वापस मिल पाया है। यह हमारे लिए भगवान से कम नहीं हैं।”

वल्लभनगर थाना हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र मीणा ने राहुल से मिली जानकारी के आधार पर दरभंगा जिले के उप अधीक्षक और संबंधित थाना पुलिस से संपर्क किया। स्थानीय सीएलजी मेंबर की मदद से राहुल के परिवार तक सूचना पहुंचाई गई।

इसके बाद पिता रोहन झा वल्लभनगर पहुंचे, जहां पुलिस ने प्रक्रिया पूरी कर राहुल को सौंप दिया।

गोधाम में हुई विदाई

पिता और बेटे को गोधाम लाकर सदस्यों ने सम्मानपूर्वक विदाई दी और उन्हें मावली स्टेशन से ट्रेन में रवाना किया।

राहुल और उसके पिता ने भावुक होकर गोधाम टीम को धन्यवाद दिया और संपर्क बनाए रखने का आश्वासन दिया।

प्रमुख उपस्थित सदस्य

गोधाम के अध्यक्ष शोभालाल जनवा, पूर्व सरपंच कालूलाल पीपाड़ा, डॉ. ललित मेनारिया, दोलाराम गमेती, अनिल सुथार, किस्मत मेनारिया सहित कई सदस्य इस अवसर पर मौजूद थे।

Next Story