वकील से मारपीट मामले में हेड कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर,डीएसपी चंदेल की गाड़ी को वकीलों ने घेरा

वकील से मारपीट मामले में हेड कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर,डीएसपी  चंदेल की   गाड़ी को वकीलों ने घेरा
X

उदयपुर ,वकील से मारपीट के मामले ने आज कोर्ट परिसर का माहौल गर्मा दिया। नाई थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले हुए विवाद की आग सोमवार को उदयपुर कोर्ट तक पहुंच गई, जहां गुस्साए वकील अचानक डीएसपी गोपाल चंदेल की सरकारी गाड़ी के आगे आकर खड़े हो गए। वकीलों ने नारेबाजी शुरू कर दी और साफ कहा कि जब तक मारपीट करने वाले नाई थाने के हेड कॉन्स्टेबल पवन यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होती, वे रास्ता नहीं छोड़ेंगे।करीब एक घंटे तक अदालत परिसर में यह तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। डीएसपी बार-बार समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वकील अपनी मांग पर अड़े रहे। आखिरकार डीएसपी ने पूरा मामला उदयपुर एसपी योगेश को बताया। उसी समय आदेश जारी कर हेड कॉन्स्टेबल पवन यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया। डीएसपी ने यह आदेश अपने मोबाइल पर वकीलों को दिखाया, जिसके बाद माहौल धीरे-धीरे शांत हुआ।

आदेश देख लेने के बाद वकील एक-एक कर हटे और डीएसपी की गाड़ी कोर्ट परिसर से बाहर निकल पाई। घटना के बाद जिले में पुलिस-वकील विवाद को लेकर नए सिरे से चर्चा तेज हो गई है।

Next Story