बजट और योजनाओं की समीक्षा, मकर संक्रांति पर पतंग उत्सव के निर्देश

उदयपुर । विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिले में विभिन्न विभागों की योजनाओं, गतिविधियों एवं प्रशासनिक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में जिला कलक्टर मेहता ने संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रत्येक प्रकरण का समाधान संतोषजनक ढंग से किया जाना चाहिए। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण में लगने वाले समय, शिकायतकर्ता की संतुष्टि आदि पैरामीटर्स के आधार पर राज्य और जिला औसत से तुलना करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में श्री मेहता ने फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों ने फ्लैगशिप योजनाओं और बजट घोषणाओं की प्रगति जानी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने दिनों में मुख्यमंत्री स्तर से प्रस्तावित समीक्षा बैठक को लेकर भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपेक्षित योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में गिर्वा एसडीएम अवुला सांईकृष्ण, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरमाराम सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पतंग उत्सव मनाने के निर्देश
बैठक में जिला कलक्टर ने अवगत कराया कि राज्य सरकार की ओर से 14 जनवरी को पतंग उत्सव मनाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसके लिए एडीएम सिटी व उपनिदेशक पर्यटन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने हितधारकों के साथ पतंग उत्सव आयोजित करने तथा उससे संबंधित सूचना एवं फोटेग्राफ्स नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराने के लिए पाबंद किया।
