मकर संक्रान्ति पर गरीबों एवं दिव्यांगों की सेवा

X
By - naresh |14 Jan 2026 7:38 PM IST
उदयपुर। दान एवं पुण्य का पर्व मकर संक्रान्ति नारायण सेवा संस्थान द्वारा गरीबों एवं दिव्यांगजनों की सेवा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के नव-निर्मित भवन ‘वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी’ के बाहर अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल एवं निदेशक वंदना अग्रवाल ने गरीबों और राहगीरों को तिल के लड्डू एवं कंबलों का वितरण किया।
वहीं सेवा महातीर्थ बड़ी परिसर में नारायण चिल्ड्रन एकेडमी के बच्चों, दिव्यांगजनों एवं उनके परिजनों को निदेशक पलक अग्रवाल के नेतृत्व में मीठा भोजन कराया गया।
इस दौरान संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने दिव्यांगजनों से आत्मीय संवाद करते हुए उनके दुःख–दर्द को जाना तथा भोजन, स्वेटर, कंबल के साथ-साथ लफसी, पकौड़ी एवं खिलौनों का वितरण किया। सेवा, संवेदना और समर्पण के साथ मनाया गया यह पर्व मानवीय मूल्यों का सशक्त संदेश देता नजर आया।
Tags
Next Story
