संपोषण योजना सामाजिक संवेदना का सशक्त उदाहरण फत्तावत

संपोषण योजना सामाजिक संवेदना का सशक्त उदाहरण फत्तावत
X

उदयपुर । जैन जागृति सेन्टर उदयपुर की ओर से अलविदा 2025 और सुस्वागतम 2026 कार्यक्रम का आयोजन 100 फीट रोड स्थित शुभकेसर गार्डन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने की। आयोजन में सामाजिक सरोकार, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और संगठनात्मक गतिविधियों का समन्वय देखने को मिला।

इस अवसर पर राजकुमार फत्तावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि जैन जागृति सेन्टर द्वारा संचालित संपोषण योजना सामाजिक संवेदना का एक अनुपम उपक्रम है। इस योजना के माध्यम से उन साधर्मिक बंधुओं को सम्मानपूर्वक सहयोग दिया जा रहा है जो असक्षमता के कारण अपना जीवन निर्वाह स्वयं नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपनी क्षमता के अनुसार इस योजना में सहयोग करें ताकि जरूरतमंद साधर्मिक परिवार सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें।

कार्यक्रम के दौरान जैन जागृति सेन्टर परिवार में शामिल हुए नए सदस्यों का मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा और माला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही संगठन के चारों जोन के 16 प्रभारियों को उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के मंगलाचरण से हुई। अलविदा 2025 और सुस्वागतम 2026 की भावना को दर्शाते हुए स्वागत गीत के साथ दीप प्रज्ज्वलन किया गया। जेजेसी सदस्यों ने जल संरक्षण, पानी बचाओ, नशा मुक्ति और अरावली बचाओ विषयों पर नाटिका और नृत्य के माध्यम से संदेश दिया। इस दौरान मेंटर सुधीर चित्तौड़ा द्वारा जैन हाउजी गेम का आयोजन भी किया गया।

अध्यक्ष अरुण मेहता ने गत वर्ष की गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की। कोषाध्यक्ष राजेश भाणावत ने वर्ष भर के आय व्यय का विवरण रखा। शब्दों द्वारा स्वागत कार्यकारी अध्यक्ष नितिन लोढ़ा ने किया और आभार महामंत्री ललित कोठारी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सोनिका जैन ने किया। अंत में राष्ट्रगान के सामूहिक गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

महिला विंग अध्यक्षा नीता छाजेड़ ने बताया कि कार्यक्रम में राजकुमार फत्तावत, चन्द्रप्रकाश चोरडिया, सुधीर चित्तौड़ा, अशोक कोठारी, विजयलक्ष्मी गलूंडिया, दीपक सिंघवी, भूपेन्द्र गजावत सहित लगभग 400 से अधिक जेजेसी परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Next Story