आबकारी भवन में राष्ट्रीय पर्व हर्षाल्लास के साथ मनाया

उदयपुर, । राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह आबकारी भवन में उत्साह, उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रदीप सिंह सांगावत ने आबकारी भवन मुख्यालय परिसर उदयपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। आबकारी निरोधक दल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर एवं सलामी दी गई। इस मौके पर अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन अनिल कुमार शर्मा भी मौजूद रहे।
गणतंत्र दिवस समारोह में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत ने ध्वजारोहण के उपरांत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रहित में सभी को अपने राजकीय दायित्व का निर्वहन कर्त्तव्यनिष्ठा व समर्पण भाव से करते हुए राष्ट्र के विकास में सहभागी बनना चाहिए। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर वित्तिय सलाहकार सुनीता विजय, जिला आबकारी अधिकारी आदराम दहिया, उपायुक्त ईपीएफ प्रद्युम्न सिंह चुण्डावत सहित समस्त अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद रहे।
