पेंशनर्स के लिए ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा 1 नवंबर से

उदयपुर, । समस्त पेशनर्सं को जीवन प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है। पेशन कार्यालय की अतिरिक्त निदेशक भारतीय राज ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पेशनर्स के लिए 1 नवंबर से ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा प्रारम्भ की जा रही है। उन्होंने बताया कि उदयपुर संभाग के समस्त सामान्य पारिवारिक पेंशनर्स (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को छोड़कर) के लिए ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र देने की सुविधा उनकी एसएसओ आईडी पर उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त मोबाइल से जीवन प्रमाण पत्र जीवन प्रमाण पत्र एप् या आधार फेस आरडी एप् पर तथा संभाग के समस्त कोषालय व उपकोषालय एवं ई-मित्र पर भी उक्त सुविधा प्रदान की गई है। पेंशन कार्यालय उदयपुर में भी प्रातः 10.30 से 01.30 व दोपहर बाद 2.30 से 4.30 तक ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र बनाये जाएंगे। इसके लिए पेंशनर अपना पीपीओ नंबर, आधार कार्ड व बैंक खाता विवरण आधार से लिंक मोबाइल नंबर की सूचना साथ लेकर आए।

Next Story