राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : पुरस्कार वितरण समारोह 1 को

उदयपुर। जिला कलक्टर के निर्देशन में प्रादेशित परिवहन, सड़क सुरक्षा विभाग और आधार फाउंडेशन द्वारा मनाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार 1 फरवरी को प्रातः 10 बजे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन नगर निगम के दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित होगा।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित गतिविधियों में सहयोग देने वाले एवं सड़क सुरक्षा पर आधारित प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्षपर्यंत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा परवाह कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे।

Next Story