गोगुन्दा में 10 दिसम्बर को होगा ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव

उदयपुर, । राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा की अनुपालना में गोगुंदा का ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव 10 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा ।

सीबीईओ प्रेरणा नौसालिया ने बताया कि राजस्थान की लुप्त हो रही परम्परागत लोक संस्कृति एवं कला विधाओं, विज्ञान प्रौद्योगिकी व नवाचार को संरक्षण एवं प्रोत्साहन हेतु ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर "युवा महोत्सव" का "विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार" थीम पर इस युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में विज्ञान / डिजिटल मेला आयोजन, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं (सामुहिक लोक गायन, सामुहिक लोकनृत्य, एकल लोक गायन, एकल लोक नृत्य), कविता पाठ, कहानी लेखन, चित्रकला, भाषण, हस्त कला, वस्त्र कला, कृषि उत्पादक), राजस्थान की लुप्त कला जैसेः फड, रावण हत्था, रम्मत, अलगोजा, माण्डणा, लांघामॉगणीहार, कठपुतली, खडताल, मोरचंग, भपंग आदि) की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।

नौसलिया ने बताया कि अब तक गोगुंदा ब्लॉक से 297 का रजिस्ट्रेशन हो चुका है एवं महोत्सव आयोजन के लिए तैयारियां जारी है। उन्होंने युवाओं से इस आयोजन में आधिकाधिक रजिस्ट्रेशन करवाने का आह्वान किया है।

Next Story