उदयपुर में चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की राष्ट्रीय कान्फ्रेन्स- विद्योदय 11-12 जनवरी को, देशभर से जुटेगें सीए

उदयपुर में चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की राष्ट्रीय कान्फ्रेन्स- विद्योदय 11-12 जनवरी को, देशभर से जुटेगें सीए
X

उदयपुर। भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस संस्थान, उदयपुर की ओर से 11-12 जनवरी 2025 को चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की राष्ट्रीय कान्फ्रेन्स का आयोजन शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित ओकेजन गार्डन एवं बैंक्वेट में आयोजित होगी, जिसमें देशभर के प्रबुद्ध सीए भाग लेगें। उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए रौनक़ जैन ने बताया की दो दिवसीय कान्फ्रेन्स में टैक्स रिफ़ॉम्र्स, इन्कम टेक्स, जीएसटी, कम्पनी अधिनियम, केपिटल मार्केट, सीए फर्मों की नेटवर्किग, देश की अर्थव्यवस्था, वैश्विक आर्थिक चुनौतियाँ, प्रोफेशनल ऑपोट्र्यूनिटीज़ और डिजिटल युग में नवाचार जैसे अनेक विषयों पर छ: सेशनों में चर्चा होगी। शाखा उपाध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी ने बताया कि कान्फ्रेन्स में भारतीय सीए संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए रंजीत कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सीएमपी कमेटी चेयरमेन, सेंट्रल काउंसिल मेंबर्स एवं रीजनल काउंसिल मेंबर्स आदि उपस्थित रहेगें। कांफ्रेंस सेक्रेटरी सीए हितेश भदादा ने बताया कि विशेषज्ञ के रूप सीए गिरीश आहूजा, सीए बिमल जैन, सीए अनिकेत तलाटी, सीए देबाशीश मित्रा, सीए मिलिंद मेहता, ज्ञान वात्सल्य स्वामी अपने विचार रखेगें और प्रतिभागियों के साथ संवाद करेगें।

काफ्रेन्स निदेशक सीए योगेश पोखरना, कांफ्रेंस संयोजक सीए अभिषेक संचेती के निर्देशन में नेशनल कान्फ्रेन्स की तैयारियों हेतु विभिन्न कमिटियों का गठन किया गया है। मीडिया प्रभारी सीए सौरभ गोलछा ने बताया कि इस कांफ्रेंस का उद्देश्य सीए मेंबर्स को सशक्त बनाना और वित्तीय क्षेत्र में उनकी भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाना है। इस कांफ्रेंस में तकनीक, स्थिरता, और सुशासन के माध्यम से चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की बदलती भूमिका पर गहन चर्चा की जाएगी।

कमिटीयों को सौंपी जिम्मेदारियां

प्रबुद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की उपस्थिति में आज राष्ट्रीय कांफ्रेंस- विद्योदय का पोस्टर भी जारी किया गया। अमित जैन और प्रतीक हिंगड़ को रजिस्ट्रेशन, अंकित जैन को प्रिंटिंग, अंशुल मोगरा को वित्त, विशाल मेनारिया और अंकित को आंतरिक व्यवस्था , तुलसीराम डाँगी को किट, नमन अग्रवाल को आवास, गौरव व्यास को मंच संचालन, नरेश माहेश्वरी को भोजन, अरुण रत्नावत को स्वागत, आशीष ओस्तवाल को निमंत्रण, सौरभ गोलछा को मीडिया, अनुप चपलोत को परिवहन, विमल सुराणा को सांस्कृतिक, हितेन्द्र शर्मा को स्मृति चिह्न, वैभव तलेसरा और अंतरिक्ष सुराणा को स्पीकर कोआर्डिनेशन, अदब बाबेल को टेंट डेकोरेशन, चंद्र प्रकाश बालदी को कांफ्रेंस प्रमोशन और हर्षित जैन को एड हॉक कमिटीयों की जिम्मेदारियां सौंपी गई।

Next Story