स्वच्छता विषयक सम्मान समारोह 12 जनवरी को
उदयपुर, । नगर निगम और मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर के तत्वावधान में ’’आप और हम एक कदम स्वच्छता की ओर विषय’’ पर सम्मान समारोह का आयोजन 12 जनवरी को दोपहर 2 बजे नगर निगम के सुखाडिय़ा रंगमंच पर होगा। मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर के संस्थापक नरेश कुमार शर्मा एवं संरक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि चावण्ड स्थित कटवला महादेव के महंत महाराज श्री श्री 1008 स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती के आशीर्वाद और सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्र विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी होंगे। विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश व प्रदूषण नियंत्रण नियमन मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी शरद सक्सेना होंगे। मुख्य वक्ता स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक के.के.गुप्ता, विशेष अतिथि समाजसेवी और के एस मिनरल्स के निदेशक धीरेन्द्र सच्चान, वित्तीय एवं कानूनी सलाहकार सीए कर्तव्य शुक्ला व संगठन संरक्षक महान पराक्रमी सिंह राठौड़ होंगे जबकि अध्यक्षता महाराणा भूपाल चिकित्सालय के सेवानिवृत नर्सिंग अधीक्षक गिरीश जोशी करेंगे। संगठन प्रमुख नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि उदयपुर के गणमान्यजन के साथ ही छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच पर लाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य होगा और इस कार्यक्रम के माध्यम से संपूर्ण उदयपुर को स्वच्छता का संदेश विहंगम रूप से दिया जाएगा। नरेश शर्मा ने बताया कि स्वच्छता मिशन के लिए पूरे शहर में मेवाड़ जन शक्ति दल एक निगरानी दल का गठन करेगा, जो शहर की स्वच्छता की निगरानी करेगा और युवाओं को जोडक़र स्वच्छता के विषय में शहर वासियों को जागरूक करने में सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि मेवाड़ जनशक्ति दल एक ऐसा सामाजिक संगठन है जो सनातन धर्म के मूल्यों से प्रेरित होकर समाज की सेवा में लगा हुआ है।
संगठन के संरक्षक कपिल पालीवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन एवं वेद पाठ, कार्यक्रम के ध्येय वाक्य पर मुख्य वक्ता का वाचन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, मार्शल आट्र्स डेमोंसट्रेशन, एकल सम्मान, समूह सम्मान के साथ विविध आयोजन होंगे। इस आयोजन के माध्यम से संपूर्ण उदयपुर की आमजन से स्वच्छ भारत स्वच्छ उदयपुर के लिए अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।