वन्यजीव गणना 12 मई को

उदयपुर। वाटर हॉल आधारित वन्यजीव गणना आगामी 12 मई 2025 बुद्ध पूर्णिमा पर होगी। इसके लिए वन विभाग ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। उप वन संरक्षक वन्यजीव ने बताया कि वन्यजीव गणना 12 मई को सुबह 8 बजे से 13 मई को सुबह 8 बजे तक चलेगी। इसमें कार्यालय अधीन वन्यजीव अभयारण्य जयसमन्द, सज्जनगढ, एवं फुलवाडी की नाल में वन्यजीवों की गणना वाटर हॉल पद्धति से की जाएगी। वन्यजीव गणना कार्य में रुचि रखने वाले व्यक्ति/वन्यजीव प्रेमी/स्वयं सेवी संस्थाएं डिवीजन की ई-मेल डीसीएफडब्ल्यूएलयूडीजेड एड जीमेल डॉट कॉम के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। वन्यजीव गणना के लिए प्रशिक्षण 9 मई को सुबह 11 बजे उप वन संरक्षक, वन्यजीव, उदयपुर कार्यालय में होगा।
Tags
Next Story