जिला कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में गर्मी चरम पर, 12 दिसंबर को मतदान – उसी दिन आएंगे परिणाम

उदयपुर। जिला कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका है। शनिवार को आगामी चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया, जिसके बाद उम्मीदवारों और समर्थकों की हलचल और तेज हो गई है।
बार एसोसिएशन ने जानकारी दी कि वर्ष 2026 की नई कार्यकारिणी के लिए 12 दिसंबर को वोटिंग होगी, और इसी दिन शाम तक परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। अधिसूचना जारी होना अभी बाकी है, लेकिन तारीख तय होते ही दावेदारों ने सक्रियता बढ़ा दी है।
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान, और फिर उसी दिन देर शाम तक परिणाम घोषित करने की तैयारी है।
इस बार विभिन्न पदों के लिए कई दावेदार मैदान में उतरने की चर्चा में हैं—
अध्यक्ष पद: 4 संभावित उम्मीदवार
महासचिव: 3
उपाध्यक्ष: 2
सचिव: 3
वित्त सचिव: 4
पुस्तकालय सचिव: 2 उम्मीदवारों के नाम ज़ोरों पर
चुनाव घोषणा के साथ ही अब जिला कोर्ट में मीटिंग, समूह रणनीतियाँ और समर्थन जुटाने का दौर भी तेज होने लगा है।
