विराट भक्ति संध्या का आयोजन 13 को , प्रसिद्ध भजन गायक विपिन पोरवाल देंगे प्रस्तुति

उदयपुर । महावीर नवयुवक मंडल, सेक्टर 3 द्वारा "एक शाम परिवार के नाम" विराट भक्ति संध्या का आयोजन 13 जुलाई, रविवार को शाम 7 बजे विद्या निकेतन ऑडिटोरियम, सेक्टर 4 में होगा। सचिव अभय कोठारी ने जानकारी देने हुए कि कार्यक्रम में भजन गायक विपिन पोरवाल भजनों की प्रस्तुति देंगे । अध्यक्ष संदीप लोढ़ा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक स्व. बसन्तीलाल धींग की पुण्य स्मृति में कनक ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स, सह प्रायोजक भंवर लाल बम्बोरिया के स्वर्ण शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बम्बोरिया परिवार (सेक्टर-3) एवम स्व. रोशन देवी पामेचा कि स्मृति में पामेचा परिवार (सेक्टर-3) रहेंगे । इसके अतिरिक्त विभिन्न सहयोगकर्ताओं ने भी खुले मन से आर्थिक सहयोग प्रदान किया जिसमे दिलखुश सेठ, अरविंद चोपड़ा, राजेन्द्र जी नंदावत, प्रदीप जी चापलोत, प्रतीक जी हिंगड़, कपिल सुराणा शामिल है।