लक्ष्मीनारायण भगवान ठाकुर जी का 13वां भव्य अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न, निकली भव्य शोभायात्रा

लक्ष्मीनारायण भगवान ठाकुर जी का 13वां भव्य अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न, निकली भव्य शोभायात्रा
X

उदयपुर। उदयपुर जिले के पाणुन्द गांव स्थित प्राचीन ठाकुर जी लक्ष्मीनारायण औदिच्य ब्राह्मण समाज मंदिर में ठाकुर जी का 13वां भव्य अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से आयोजित हुआ। लक्ष्मीनारायण युवा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस आयोजन में समाज के प्रतिभाशाली और गौरवशाली व्यक्तित्वों का एक मंच पर सम्मान किया गया। समाज ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मीलाल डूंगावत ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव न केवल धार्मिक आयोजन है, बल्कि समाज को एक सूत्र में जोड़ने का माध्यम भी बन गया है। समाज के युवाओं, विद्यार्थियों और विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन करने वाले सदस्यों का इस मौके पर सम्मान किया गया।

शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब

संस्थापक हीरालाल गोकलावत व सांस्कृतिक मंत्री हितेश व्यास ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव से पहले दोपहर 2 बजे तीन निशुल्क बसों से समाजजन पाणुन्द पहुंचे। इसके बाद शंकरलाल हिरावत व उनके सुपुत्र भरत हिरावत, नारायण हिरावत और प्रकाश हिरावत के निवास से शोभायात्रा निकली। अश्व, भगवा ध्वज और बैंड की मधुर धुनों के साथ निकली यह यात्रा हिरावत मोहल्ला, औदिच्य समाज का नोहरा, शांति नगर, जैन मंदिर व राउमावि परिसर मार्ग से होती हुई ठाकुर जी मंदिर पहुंची। रास्ते भर ग्रामवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। मंदिर परिसर में विद्युत सजावट और ठाकुर जी का विशेष श्रृंगार किया गया। इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।

प्रतिभा सम्मान समारोह में थानाधिकारी पूनाराम गुर्जर का प्रेरणादायी संबोधन

परिषद के पूर्व अध्यक्ष नारायण हिरावत व बंशीलाल पतावत ने बताया कि रात्रि में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि भींडर थानाधिकारी डॉ. पूनाराम गुर्जर रहे। उन्होंने युवाओं को समाज और गांव का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, युवा अपनी ताकत पहचानें, क्योंकि चट्टानों को चटका दे जो, रवानी उसे कहते हैं। थानाधिकारी गुर्जर ने पाणुन्द गांव की शांतिपूर्ण छवि की सराहना करते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष में यहां एक भी विवाद का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। समारोह में संभागीय अध्यक्ष मोहनलाल औदिच्य, ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मीलाल डूंगावत और अन्य वरिष्ठजनों ने थानाधिकारी का सम्मान उपरणा व प्रशस्ति पत्र देकर किया। इसके बाद उन्होंने समाज के होनहारों का अपने हाथों से सम्मान किया और आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दीं।

छप्पन भोग और भजन संध्या में गूंजे भक्ति रस के स्वर

पूर्व अध्यक्ष गणेशलाल डूंगावत व महामंत्री भूपेश डूंगावत रात्रि में ठाकुर जी की महाआरती के बाद छप्पन भोग लगाया गया। इसके पश्चात लक्ष्मीनारायण मंदिर चौक में "एक शाम ठाकुर जी के नाम" भजन संध्या हुई। भजन गायक रामजी राव कानोड़ ने गणपति वंदना से शुरुआत करते हुए ठाकुर जी, पिपलास माताजी, अंबे माताजी, कालिका माताजी, भेरु जी और गातोड़ जी के भजनों से वातावरण भक्तिमय बना दिया। चावंड नाहर सिंह माताजी के भोपाजी नारायण तेली, भोपाजी गणेशलाल औदिच्य ईडाणा और दो बाल कलाकारों ने भी मनमोहक प्रस्तुति दी, जिन पर भक्त देर रात तक झूमते रहे।

इनका किया सम्मान

तीनों बैठक के कोटवाल मनोहर लाल औदिच्य, शिक्षाविद शांतिलाल औदिच्य, भीण्डर थानाधिकारी पूनाराम गुर्जर, विप्लव कुमार जैन, भरत शर्मा, करण औदिच्य, दिनेश औदिच्य, डॉ. नम्रता औदिच्य, डॉ. तरुण औदिच्य, डॉ. अंकित औदिच्य, जाह्नवी सेवक, रिद्धि गोकलावत, जानवी औदिच्य, पूर्वा औदिच्य, मयंक शर्मा, तनिष्क सेवक, चंचल गोकलावत, व दिशा औदिच्य का उपरणा, तिलक व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।

भामाशाहों व वरिष्ठ जनों का सम्मान

परिषद के पूर्व कोषाध्यक्ष डालचंद बोरीवाला व कोषाध्यक्ष मांगीलाल पतावत ने बताया कि आयोजन में समाज के भामाशाहों और वरिष्ठजनों को भी सम्मानित किया गया। पाणुन्द औदिच्य ब्राह्मण समाज के नोहरे के विकास में योगदान देने वाले सभी सहयोगियों का इस अवसर पर अभिनंदन किया गया।

Next Story