श्री लक्ष्मीनारायण भगवान ठाकुर जी का 13वां भव्य अन्नकूट महोत्सव 9 नवम्बर को

उदयपुर, । श्री लक्ष्मीनारायण औदिच्य समाज ट्रस्ट, श्री लक्ष्मीनारायण युवा परिषद, श्री परशुराम गरबा मण्डल उदयपुर एवं लक्ष्मी नारायण महिला मण्डल के संयुक्त तवत्वाधान में धर्मनगरी पाणुन्द में ठाकुर जी का 13वां भव्य अन्नकूट महोत्सव के आयोजन को लेकर दुर्गा नर्सरी स्थित सुखाडिय़ा मेमोरियल पर बैठक का आयोजित हुई।
परिषद संस्थापक हीरालाल गोकलावत व पूर्व अध्यक्ष बंशीलाल पतावत, नारायण हीरावत ने बताया कि धर्म नगरी पाणुन्द में श्री लक्ष्मीनारायण भगवान ठाकुर जी का 13वां भव्य अन्नकुट महामहोत्सव का आयोजन रविवार 9 नवम्बर को धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई। जो अपने-अपने कार्यों को अंजाम देने में जुट गए।
अध्यक्ष झमकलाल धूलावत ने बताया कि 9 नवंबर सुबह 11 बजे स्वागत वाटिका 100 फीट रोड स्थित नेमिनाथ कॉलोनी से पाणुन्द के लिए बस रवाना होगी। उसके बाद पाणुन्द पहुंचने के बाद मुख्य बोली कर्ता शंकरलाल, भरत कुमार, नारायण, प्रकाश हीरावत परिवार के घर से ठाकुर जी का भव्य अन्नकूट महाप्रसाद अलग-अलग बग्गियों में शोभायात्रा के रूप में रवाना होगा। जो हीरावतों का मोहल्ला, बस स्टैण्ड, डेरा, ठाकुर जी मंदिर प्रांगण, जैन मोहल्ला, आजाद नगर, होते हुए पुन: ठाकुरजी मंदिर प्रांगण में पहुंचेगा। जहा पर ठाकुरजी को अलग-अलग प्रकार के 56 भोग महाप्रसाद का भोग धराया जाएगा। उसके तत्पश्चात महाआरती का आयोजन होगा। उसके बाद भव्य स्वामी वात्सल्य का आयोजन होगा। वहीं रात्रि को विशाल भजन संध्या तथा 10वीं व 12वीं कक्षा में 80 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले औदिच्य समाज के होनहारों का सम्मान होगा। भजन संध्या में रामजी राव कानोड़ के साथ स्थानीय कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।
बैठक में बड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मीलाल डूंगावत, हीरालाल पतावत, शोभालाल गोकलावत, सेवाराम फरावत, संस्थापक हीरालाल गोकलावत, पूर्व अध्यक्ष बंशीलाल पतावत, नारायण हीरावत, परशुराम गरबा मंडल के भोपाजी गणेश लाल ईडाणा, कोषाध्यक्ष मांगीलाल पतावत, विजय डूंगावत, ललित जीवावत, हरीश फरावत, अजय गोकलावत, अर्णव डूंगावत सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
