मन तिरंगा’ चित्रांश समागम 14 को

मन तिरंगा’ चित्रांश समागम 14 को
X


उदयपुर, । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी की पहल पर जिले के चित्रकार आजादी के जश्न में रंगों की छटा बिखेरेंगे। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र तथा टीआरआई की ओर से संचालित बनफूल ट्राइबल डिजाइन स्टूडियो के तत्वावधान में 14 अगस्त को सुबह 10 बजे से शिल्पग्राम स्थित रंगशाला में मन तिरंगा चित्रांश समागम कार्यशाला होगी। इस रचनात्मक मंच में 20 चित्रकार भाग लेंगे और उनके कलात्मक योगदान से उदयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों का कायाकल्प करने में मदद मिलेगी। तैयार डिज़ाइनों को बनफूल द्वारा संकलित किया जाएगा और दीवार भित्ति चित्रों में उपयोग के लिए युडीए को सौंपा जाएगा। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने बजट घोषणा - 2025 में स्थानीय/आदिवासी कलाकारों को बढ़ावा देने और स्वदेशी कला के संरक्षण के संबंध में प्रावधान किए हैं। इसी के मद्देनजर संभागीय आयुक्त सुश्री केवलरमानी ने गत दिनों पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र तथा टीआरआई की बैठक लेकर कार्यशाला आयोजन के लिए निर्देशित किया था।

Next Story