डीएमएफटी में 15 करोड़ की लागत से सडक़ स्वीकृत

डीएमएफटी में 15 करोड़ की लागत से सडक़ स्वीकृत
X

उदयपुर। संभाग के फिला से पाणुन्द मार्ग खस्ताहाल सडक़ से सालों बाद लोगों को राहत मिलेगी। तो वहीं मेवल की सबसे प्रसिद्ध शक्तिपीठ ईड़ाणा माता जाने वाले मार्ग कोटा-धावडी मार्ग पर सालों से खस्ताहाल मार्ग से परेशान हो रहे ग्रामीण व राहगीरों की समस्या को देखते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री, पूर्व लसाडिया प्रधान कन्हैयालाल मीणा की मांग, उनके द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सांसद मन्नालाल रावत, जिला प्रमुख ममता कुंवर, उपजिला प्रमुख पुष्कर तेली को पत्र लिखकर लगातार प्रयास से जिला कलक्टर उदयपुर ने डीएमएफटी योजना में लसाडिया क्षेत्र में 15 करोड़ की लागत से 8 सडक़ो का निर्माण होगा।

जिसमें धावड़ी से ईडाणा माता जी नवीनीकरण व चौड़ाईकरण 3.63 करोड़,पाणुन्द से फिला 1.45 करोड़, कूण से केलवा वाया सरगना तलाई 2.50करोड़, कालीभीत से कचुमरा वाया राताभाटा 2.50 करोड़,धोलिया से उपखण्ड कार्यालय वाया नाथू बावजी 1.20 करोड़, सकलदा कूण से छापरिया देवनिया महादेव 1.50 करोड़,जोधावत फ्ला से डोकला तालाब 1.50 करोड़, आमलिया बावजी से नाहर सिंह माता जी तक 1.25 करोड़ के निर्माण कार्यो की स्वीकृति मिली। जिस पर पूर्व प्रदेश मंत्री ने मुख्यमंत्री सहित तमाम पदाधिकारी जिला कलक्टर का? आभार व्यक्त किया।

Tags

Next Story