माननीय राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े 15 को उदयपुर आएंगे

उदयपुर, । माननीय राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे़ उदयपुर संभाग के दो दिवसीय प्रवास पर 15 दिसम्बर को उदयपुर आएंगे।

जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने बताया कि माननीय राज्यपाल 15 दिसम्बर को सुबह 10 बजे राजकीय विमान से डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से नाथद्वारा प्रस्थान करेंगे। श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन-पूजा के उपरांत राजसमंद में विविध आयोजनों में भाग लेकर शाम 5.15 बजे उदयपुर सर्किट हाउस आएंगे। उनका रात्रि विश्राम उदयपुर में रहेगा। अगले दिन 16 दिसम्बर को माननीय राज्यपाल सुबह 8.30 बजे सांवरिया सेठ मंदिर चित्तौडगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां से शाम 5.15 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा उदयपुर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला कलक्टर ने माननीय राज्यपाल महादेय की यात्रा के मद्देनजर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Next Story