उदयपुर में बेटी बचाओ-बेटी पढाओं मुहिम का आगाज 15 जनवरी को

उदयपुर । जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन उदयपुर की ओर उदयपुर में बेटी बचाओ-बेटी पढाओं के नाम से एक बडी मुहिम चलाने जा रहा है। जिसमेें उदयपुर की महिलाओं को भी जोडा जाएगा। जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि 15 जनवरी बुधवार को दोपहर 1 बजे बीएन कॉलेज के सामने स्थित द जगत पैलेसे होटल में बेटी बचाओ-बेटी पढाओं मुहिम का आगाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मुहिम को पूरे उदयपुर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में चलाया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा बेटियों को इसका फायदा मिल सके। बेटी बचाओ-बेटी पढाओं की मुहिम आज की सबसे बडी जरुरत बनी हुई है। शिक्षित समाज होने के बावजूद आज भी कई क्षेत्रों में और खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बेटियों को नहीं पढाया जा रहा है और बेटी पैदा होने पर झाडियों में अथवा नालियों में छोडी जा रही है। इस अभियान में अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर-बैनर लगवाकर लोगों को जागरुक करने का अभियान चलाया जाएगा। जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संरक्षक एडवोकेट निर्मल पंडित ने बताया कि बेटी बचाओ अभियान के तहत महिलाओं के संगठनों के माध्यम से महिलाओं को इस बात के लिए जागरुक किया जाएगा कि बेटी होने पर उसे अपनाए और बाद में इतना पढाए कि वह पूरे परिवार का गौरव बने। देश में अपना नाम कर चुकी बेटियों के संस्मरण और उनकी कहानियां महिलाओं और बेटियों को सुनाई जाएगी, ताकि वे उससे प्रेरित हो।

Next Story