होम वोटिंग में गुरुवार को 151 मतदाताओं ने लोकतंत्र के प्रति निभाया फर्ज़

उदयपुर,। विधानसभा उपचुनाव-2024 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जारी है। गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक जे विजयारानी ने फहत स्कूल में ईवीएम सीलिंग कार्य का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने उप चुनाव के लिए नियुक्त सभी अधिकारी-कार्मिकों को निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करते हुए सभी सौंपे गये दायित्वों को निर्वहन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

इधर सलूंबर विधानसभा क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक आयु तथा 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले चिह्नीत मतदाताओं के लिए होम वोटिंग का प्रथम चरण जारी है। सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग के चौथे दिन गुरुवार को कुल 151 मतदाताओं ने घर बैठे मतदान कर अपना फर्ज़ निभाया।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में होम वोटिंग टीमों ने बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर पहुंच कर मत की गोपनीयता का पूर्ण ध्यान रखते हुए उनसे मतदान कराया। घर बैठे मतदान का मौका मिलने से पात्र मतदाता पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के प्रति अपना दायित्व निभाते हुए निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन की टीम का आभार जता रहे है।

रिटर्निंग अधिकारी सलूम्बर पर्वत सिंह चुंडावत ने बताया कि गुरुवार को 128 वरिष्ठ नागरिक तथा 28 दिव्यांगजन मतदाताओं की होम वोटिंग के लक्ष्य के मुकाबले क्रमशः 124 वरिष्ठ नागरिकों और 27 दिव्यांग सहित कुल 151 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। 9 एवं 10 नवम्बर को प्रस्तावित द्वितीय चरण में मतदान दल पुनः उक्त अनुपस्थित मतदाताओं के घर पर जाकर मतदान कराने का प्रयास करेंगे। दूसरी बार भी अनुपस्थित रहने वाले मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग नहीं कर पाएंगे।

Next Story