उदयपुर जिला प्रमुख ने 16वें वित्त आयोग के समक्ष रखी मांगे

उदयपुर, । 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविन्द पनगडिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को जयपुर के रामबाग पैलेस में राज्य स्तरीय बैठक हुई। इसमें उदयपुर जिला प्रमुख ममता कुंवर पंवार ने भाग लेते हुए वित्त आयोग के समक्ष पंचायती राज संस्थाओं को आवंटित अनुदान राशि के बंटवारे में निर्धारित मानकों के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए।

बैठक की जानकारी देते हुए जिला प्रमुख ममता कुंवर ने बताया कि 16वें वित्त आयोग के तहत पंचायती राज संस्थाओं को आवंटित अनुदान राशि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उच्च माध्यमिक विद्यालयों अंतर्गत कार्य स्वीकृत करने का अधिकार प्रदान किए जाने की मांग रखी। साथ ही प्राकृतिक आपदाओं हेतु एक निश्चित राशि प्रति वर्ष जिला परिषदों को उपलब्ध कराने, केंद्र सरकार द्वारा आवंटित राशि पंचायतीराज संस्थाओं को निश्चित समय पर प्रति वर्ष एक निश्चित माह में अनिवार्य रूप से हस्तांतरित किए जाने सहित अन्य सुझावों पर भी अध्यक्ष सहित सदस्यों एवं विभागय अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई।

Next Story