आमजन टोल फ्री नंबर 1950 पर भी दर्ज करा सकते हैं शिकायत

उदयपुर, । विधानसभा उपचुनाव-2024 को पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से संपादित कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में राज्य, जिला व विधानसभा स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1950 भी जारी किया गया है। आमजन नियंत्रण कक्ष अथवा टोल फ्री नंबर पर फोन कर उपचुनाव से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

जिला नियंत्रण कक्ष प्रभारी अधिकारी शीतल अग्रवाल ने बताया कि राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0141-2227550 है। जिला स्तर पर कलक्ट्रेट परिसर में स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0294-2943275 है। आमजन इन नंबरों पर फोन करके आचार संहिता उल्लंघन सहित उपचुनाव प्रक्रिया को दूषित करने वाले वाली किसी भी तरह की गतिविधि की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1950 पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

Next Story