टोबैको फ्री यूथ केम्पेन 2.0 पर संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

उदयपुर,। चिकित्सा विभाग की ओर से टोबैको फ्री यूथ केम्पेन की संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन संयुक्त निदेशक डॉ प्रकाश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि कार्यशाला में उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग के सभी जिलों के सीएमएचओ, डिप्टी सीएमएचओ के साथ शिक्षा व पुलिस विभाग, नगर निगम, सभी ब्लॉक से बीसीएमओ और स्टेक होल्डर ने भाग लिया। कार्यशाला में राज्य स्तर से नरेन्द्र सिंह व एसआरकेपीएस एनजीओ के राजन चौधरी शामिल हुए। संयुक्त निदेशक ने शपथ दिलाते हुए कहा कि तम्बाकू मुक्त ग्राम और शहर के लिए सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। इसमें पुलिस विभाग और नगर निगम का सहयोग अपेक्षित है।

राज्य प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह ने केन्द्र और राज्य सरकार के इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि टोबैको फ्री यूथ केम्पेन के माध्यम से जागरूकता द्वारा लोगों को तम्बाकू उत्पादों के सेवन से दूर करना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। सीएमएचओ डॉ बामनिया ने बताया कि 60 दिवसीय टोबैको फ्री यूथ केम्पेन के माध्यम लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कोटपा एक्ट के अंतर्गत उपयुक्त धाराओं के अनुसार चालान की कार्यवाही करने की बात कही। सलूंबर सीएमएचओ डॉ बुनकर ने भी उपयोगी सुझाव दिए। एसआरकेपीएस एनजीओ के राजन चौधरी ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत बना कर युवा पीढ़ी को इसके दुष्परिणामों से बचाना है। डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन व एनटीपीसी नोडल डॉ प्रणव भावसार ने भी विचार रखे।

Next Story