मलंग बीट्स बैंड के गोल्डन वॉयस 2024 प्रतियोगिता का पोस्टर लॉन्च, प्रतिभाओं को मिलेगा मंच

मलंग बीट्स बैंड के गोल्डन वॉयस 2024 प्रतियोगिता का पोस्टर लॉन्च, प्रतिभाओं को मिलेगा मंच
X

उदयपुर। शहर की संगीत प्रतिभाओं के लिए अच्छी खबर है। एम स्क्वायर प्रोडक्शन और इवेंट्स के बैंड मलंग बिट्स की गोल्डन वॉयस 2024 संगीत प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन गुरुवार को अशोका पैलेस में हुआ। मलंग बिट्स बैंड की डायरेक्टर निधि सक्सेना ने बताया कि प्रतियोगिता का ऑडिशन 26, 27 और 28 अक्टूबर को मधुश्री बैंक्वेट, अशोका पैलेस, 100 फीट रोड, शोभागपुरा में होंगे।प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है, और पंजीकरण शुल्क ?501 रखा गया है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जहां इच्छुक प्रतिभागी गूगल फॉर्म भरकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। एकार्थ पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को विशेष पुरस्कार स्वरूप एक म्यूजिक वीडियो में शामिल होने का मौका, फिल्मों में गाने का अवसर और मलंग बीट्स के स्टार परफॉर्मर बनने का अवसर मिलेगा। एम स्क्वेयर प्रोडक्शन एंड इवेंट्स के सीईओ मुकेश माधवानी ने बताया कि उदयपुर में गायन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें राष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह मंच निश्चित रूप से उन कलाकारों को अवसर प्रदान करेगा, जो अपनी संगीत प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना चाहते हैं, और भविष्य में एक सफल गायन करियर बनाने की आकांक्षा रखते हैं। पोस्टर विमोचन के अवसर पर पुनीत सक्सेना, आसिफ़ खान, तारिका भानुप्रताप, भानुप्रताप जी धाभाई, शालिनी भटनागर, राघव भटनागर, विप्लव कुमार जैन, मंगेश्वर वैष्णव आदि उपस्थित रहे।

Next Story