विधानसभा उपचुनाव 2024 : प्रशिक्षण स्थल परिवर्तित पीठासीन अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

उदयपुर, 16 अक्टूबर। विधानसभा उप चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी कर चुनाव में नियुक्त अधिकारी-कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थलों में परिवर्तन किया है। संशोधित आदेश के अनुसार 19 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से महिला मतदान दल का प्रथम प्रशिक्षण, 21 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से पीआरओ, पीओ व एमओ का प्रथम प्रशिक्षण और 22 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से माइक्रो ऑब्ज़र्वर का प्रथम प्रशिक्षण में माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय आयोजित होगा।

पीओ प्रथम का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न

विधानसभा उप चुनाव 2024 के नियोजित मतदान अधिकारी प्रथम का प्रथम प्रशिक्षण बुधवार को माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ। सहायक प्रशिक्षण प्रभारी एवं राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स महामाया प्रसाद चौबीसा के साथ जिला स्तरीय व विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने 50-50 के बैच में प्रशिक्षण प्रदान किया। चौबीसा ने बताया कि मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान अधिकारियों के दायित्व के साथ को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।


Next Story