आरएएस (प्री) परीक्षा 2024-25 की चार टेस्ट सीरीज टीआरआई में

उदयपुर । जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग उदयपुर की ’अमृतकलश योजना’ के तहत माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (टीआरआई) उदयपुर द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त भर्ती परीक्षा 2024 (आरएएस-प्री) क्रैश कोर्स के साथ ऑफलाईन माध्यम से टेस्ट सीरीज शुरू की जा रही है। ये टेस्ट सीरीज टी.आर.आई. परिसर में“माय मिशन संस्थान“ द्वारा तैयार किये गए आर.ए.एस. (प्री) परीक्षा पैटर्न अनुसार ओ.एम.आर शीट पर होंगे। इस माह 15 जनवरी, 20 जनवरी, 24 जनवरी व 28 जनवरी को दोपहर 1 से 4.बजे तक टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। जनजाति वर्ग का कोई भी अभ्यर्थी जो इस टेस्ट सीरीज को देना चाहता है वह टीआरआई संस्थान के सहायक निदेशक (सां.) श्री बनवारी लाल बुम्बरिया (मो.नं. 8058810101) से सम्पर्क कर सकते हैं। टेस्ट सीरीज में भाग लेने के लिए पंजीयन अनिवार्य होगा।

Next Story