महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव 2025: शोभायात्रा के विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के परिणाम घोषित

महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव 2025: शोभायात्रा के विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के परिणाम घोषित
X

उदयपुर। सकल जैन समाज उदयपुर की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर आयोजित भव्य शोभायात्रा में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के परिणाम बुधवार को घोषित किए गए।

परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि 10 अप्रैल को आयोजन भव्य शोभायात्रा में विभिन्न समाज, संगठनों की सहभागिता में तेरापंथ समाज उदयपुर प्रथम, कुंथु जागृति महिला मंच बीसा नरसिंहपुरा समाज द्वितीय तथा वर्धमान स्थानकवासी श्राविका संघ कुम्हारवाड़ा तृतीय स्थान पर रहे, वहीं विद्यालयों की प्रतिस्पर्धा में दिगम्बर जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रथम, जैन अग्रवाल बाल मंदिर द्वितीय व गुरुकुल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल तृतीय स्थान पर रही। विभिन्न विषयों पर आयोजित झांकियोंं की प्रतियोगिता में वागड़-छप्पन बीसा नरसिंहपुरा समाज प्रथम, पाश्र्वनाथ विद्या मंदिर द्वितीय तथा वितराग विज्ञान पाठशाला तृतीय स्थान पर रहे।

परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने बताया कि विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में विजेता समाज, संस्था व विद्यालय के प्रतिनिधि को क्रमश: 7000, 5000 व 3000 रूपए नकद पुरस्कार तथा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा।

Tags

Next Story