क्रिकेट का महाकुंभ : जीतो प्रीमियर लीग-2025 आगामी 7 से 12 जनवरी तक

क्रिकेट का महाकुंभ : जीतो प्रीमियर लीग-2025 आगामी 7 से 12 जनवरी तक
X

उदयपुर, । जैन समाज की अग्रणी संगठन जैन इन्टरनेशनल ट्रेड ऑग्र्रेनाईेजेशन जीतो उदयपुर चेप्टर की ओर से आगामी 7 जनवरी से 12 जनवरी तक छ: दिवसीय जीतो प्रीमियर लीग- 2025 प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष यशंवत आंचलिया ने बताया कि जीतो के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वीराज कोठारी एवं श्रमण आरोग्यम के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश हरण एवं जीतो के पदाधिकारियों द्वारा जेपीएल 2025 के पोस्टर का मंगलवार को विमोचन किया गया। मुख्य सचिव अभिषेक संचेती ने सभी का स्वागत करते हुए जीतो उदयपुर चेप्टर के विभिन्न कोर्यों की जानकारी प्रदान की। उपाध्यक्ष नितुल चण्डालिया ने बताया कि दूधिया रोशनी में फिल्ड क्लब ग्राउण्ड पर 6 ओवर के मैच आयोजित होगें। जिसमें पुरुष वर्ग की 36 टीमें भाग लेगी। समाज को जोडने के उद्ेश्य से पहली बार मोहल्लेवार जैन समाज के पुरूषों की टीमें भाग लेगी। प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी होंगे जिसमें से मैदान पर 8 खिलाड़ी खेलेंगे। महिला विंग की अध्यक्षा अंजलि सुराणा ने बताया कि महिला शक्ति को आगे लाने के उद्ेश्य से इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग की 16 टीमें भाग लेगी। युथ विंग सचिव विनय कोठारी ने बताया कि लीग को लेकर पुरूषों, महिलाओं व युवाओं में भारी उत्साह बना हुआ है। जीतो खेल के राजस्थान जॉन संयोजक कपिल सुराणा, संयोजक लोकेश कोठारी, सह संयोजक राजेन्द्र जैन ने बताया कि लीग की तैयारियों के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया। आयोजन को सफल बनाने के लिए टीमें अपने-अपने कार्यों का मूर्त रूप देने में जुट गए है। इस अवसर पर सलाहकार राजकुमार फत्तावत, नरेन्द्र सिंघवी, राजकुमार सुराणा, विनोद फान्दोत, उपाध्यक्ष श्याम नागोरी, कमल नाहटा, सचिव अरूण माण्डोत व कार्य समिति सदस्य मौजूद रहे।

Next Story