फिट इंडिया के जिला स्तरीय कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 25 को

उदयपुर, । जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा-निर्देशानुसार नये मतदाताओं के पंजीकरण व मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार 25 अक्टूबर को फिट इंडिया के जिला स्तरीय कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी एवं जिला परिषद के सीईओ हेमेन्द्र नागर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता का संदेश प्रसारित करते हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के बारे में जानकारी देने को कहा है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 का आयोजन किया जा रहा है। 1 जनवरी 2025 का 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं का मतदाता सूची में शत-प्रतिशत पंजीकरण किया जाना है।

Next Story