खटीक समाज के सामूहिक विवाह को लेकर रजिस्ट्रेशन हुए पूरे, 26 जोड़े लेंगे सात फेरे

खटीक समाज के सामूहिक विवाह को लेकर रजिस्ट्रेशन हुए पूरे, 26 जोड़े लेंगे सात फेरे
X

उदयपुर। खटीक समाज का नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह को लेकर श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की ओर से शनिवार से रजिस्टे्रशन बंद कर दिए गए है। राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी एवं संस्थापक जय निमावत ने बताया कि आगामी 2 फरवरी 2025 बसंत पंचमी को श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की ओर से पहला नि:शुल्क सामूहिक विवाह के रजिस्टे्रशन बंद कर लिए गए है। बागड़ी ने बताया कि अब तक 26 जोड़ों ने रजिस्टे्रशन करवाया जो 2 फरवरी को एक-दूजे का हाथ थामेंगे एवं सात फेरे लेंगे। बागड़ी ने बताया कि इस नि:शुल्क विवाह से समाजजनों को इस मंहगाई के जमाने में समाजजनों को आर्थिक बचत का संदेश देते हुए इस आयोजन में सम्मिलित होने का आव्हान किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी, संस्थापक जय निमावत, राष्ट्रीय महामंत्री पूरण खटीक, देहात जिलाध्यक्ष केसुलाल डिडवानिया, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल सामरिया, महिला मण्डल की राष्ट्रीय महामंत्री पम्मी पहाडिय़ा, प्रदेशाध्यक्षा खुशी चौहान, माया खटीक, प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम चौहान, देहता जिला उपाध्यक्ष राहुल बागड़ी, उपाध्यक्ष दिनेश चावला, विजय निमावत, दिनेश खटीक, लालचंद खटीक, करण खटीक, भेरूलाल चंदेल, महेन्द्र निमावत, विजय कुमार बागड़ी, भेरूलाल बागड़ी, भावेश खटीक, राजेश खटीक, राजू चौहान, मयंक खटीक, प्रवीण खटीक, रोनक खटीक, राहुल चौहान सहित संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Next Story