विजय जैन युवक परिषद के 29 सदस्यीय दल की बिजोलिया पार्श्वनाथ की यात्रा सम्पन्न
X
उदयपुर, । विजय जैन परिषद की और से 29 सदस्यीय दल दो दिवसीय कोटा यात्रा कर मंगलवार पुन: उदयपुर लोटा। अध्यक्ष अशोक कोठारी एवं विनोद खमेसरा ने बताया कि इस दो दिनों में त्रिकोटा मंदिर, सेवन वंडर्स, आक्सीजन पार्क, रिवर फ्रंट एवं बिजोलिया पार्श्वनाथ मंदिर का अवलोकन एवं दर्शन किए। शाम को यात्रा संयोजक विजय सेठिया, अजीत गलूंडिया, एवं नरेंद्र हिंगड़ के सानिध्य में भक्ति संध्या का आयोजन जैन दादावाड़ी में किया गया।
Next Story