नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 290 लोगों को दिया परामर्श

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 290 लोगों को दिया परामर्श
X

उदयपुर। जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के सेवा परमोधर्म मुहिम के तहत नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर संगठन के मुख्य ध्येय को सरोकार कर रहे। जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संस्थान की ओर से शनिवार 28 दिसंबर को सलूंबर के बस्सी गांव में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बस्सी गांव में सनराजइ हॉस्पीटल के सौजन्य से शिविर का आयोजन किया जिसमें 290 लोगो का नि:शुल्क जांच कर उन्हे जरूरी दवाई एवं परामर्श दिया। जिसमें 200 सदस्यों को ओपीडी, 70 लोगो को परामर्श एवं 20 लोगों को नि:शुल्क एम्बुलेंस द्वारा सनराई हॉस्पीटल उदयपुर में एडमिट किया गया। शिविर में ग्रामीणों के सेम्पल लिए गए एवं नि: शुल्क दवाई वितरित की गई। शिविर में हाथ, पैरा, जोड़ों, घुटनों व हड्डी रोग समस्या, बच्चेदानी व उसमें गांठ, स्तन गांठ, शरीर के किसी भाग में गांठ, वेरीकोस सेंस की समस्या व अन्य स्त्री रोग समस्या, पेशाब में जलन, पथरी, मूत्र का रूक-रूक कर आना व अन्य मूत्र रोग सम्बन्धित समस्या, पाईल्स, फिस्टूला, फिशर, हाईड्रोसिल, अण्डकोश की परेशानी, मिर्गी, चलते समय श्वास फूलना, शुगर, हाई बीपी, कॉलेस्ट्रोल, नाक-कान-गला के पर्दें की बीमारी, मवाद आना, बहरापन, आंखों में मोतियांबिन्द, आंखों मेें काला पानी आदि आंख सम्बन्धित परेशानी, बच्चों में श्वास का चलना, मिर्गी, पेट की समस्या, पेट फूलना, ग्रोथ समस्या आदि रोगों का परामर्श एवं दवाईयां उपलब्ध कराई गई। चिकित्सा शिविर में कार्डियोलॉजी, गाईनिक, न्यूरोलॉजी, गेस्टोलॉजी सहित अन्य कई प्रकार की बिमारियों के निवारण के लिए डॉक्टरों की टीम मौजूद रही।

बागड़ी ने बताया कि संस्थान की हाल ही हुई बैठक में शिक्षा, चिकित्सा व पर्यावरण के क्षेत्र में सेवा कार्य करने का संकल्प लिया था। इस संगठन का मुख्य उद्ेश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता, चिकित्सा सेवा, पर्यावरण की रक्षा एवं महिला उत्थान को लेकर अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर इनका प्रात्सोहन करना है। इस नए संगठन से मानव सेवा एवं बच्चों की शिक्षा व चिकित्सा को मुख्य लक्ष्य मानकर सेवा कार्य किया जाएगा।

दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी, संरक्षक निर्मल पण्डित, राष्ट्रीय सचिव मोहनलाल सुथार, कोषाध्यक्ष प्रेमकुमार सुथार, उपाध्यक्ष लालचंद खटीक, मंत्री राजेश कुमार खटीक, उप सचिव भरत कुमार रेगर व जिलाध्यक्ष जसवंत तेली, प्रदेशाध्यक्ष मनीष पोखरना, महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष संतोष तंवर, युवा जिला अध्यक्ष हैप्पी सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष् अरूण वैष्णव, पिलादर क्षेत्रिय अध्यक्ष भगवतीलाल मीणा, मीडिया प्रभारी शुभम आगाला, जिला उपाध्यक्ष विष्णु चंदेल, सलूम्बर जिला उपाध्यक्ष कैलाश कलाल, संगठन मंत्री खेमराज पटेल, सलूम्बर जिलाध्यक्ष अनिल सुथार, जिला उपाध्यक्ष नाथूलाल धनघर आदि मौजूद रहे।

Next Story