एफएमडी एवं पीपीआर के टीके लगाने का अभियान 31 दिसम्बर तक बढ़ाया

उदयपुर, 18 दिसम्बर। पशुपालन विभाग द्वारा चलाए जा रहा खुरपका-मुंहपका टीकाकरण कार्यक्रम को पशुपालकों की सुविधा के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है।

पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ शरद अरोड़ा ने उदयपुर जिले के पशुपालकों से अपील है कि विभाग की टीम गांव में आने पर ज्यादा से ज्यादा पशुपालक उक्त अभियान का लाभ लेवें तथा अपने पशुओं का टीकाकरण कराकर उन्हें बीमारी से बचाएं। सभी टीके पशुपालक के घर पर निःशुल्क लगाए जा रहे हैं। पशुपालक उनके जन आधार पर संपदा मोबाइल नंबर पर इस कार्य हेतु आया ओटीपी भी पशुपालन टीम के अलावा अन्य को नहीं दें।

डॉ अरोड़ा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा राज्य सरकार को 1 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में पशुपालकों के लिए बहुत ही आवश्यक योजना पशु मंगल बीमा योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत पशुपालकों को अपने जन आधार के माध्यम से पंजीयन कर अपने पशुओं का विवरण ऑनलाइन पंजीकरण करना है। दो पशुओं का बीमा राज्य सरकार द्वारा निशुल्क किया जा रहा है। बडगांव तहसील के नोडल अधिकारी डॉ दत्तात्रेय चौधरी ने बताया कि बडगांव क्षेत्र में सुखेर ग्राम पंचायत से योजना का शुभारंभ बुधवार को टीकाकरण के साथ किया गया।

Next Story