होम वोटिंग का प्रथम चरण, अब तक 374 ने किया मतदान

उदयपुर, । विधानसभा उपचुनाव-2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक आयु तथा 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले चिन्हित मतदाताओं के लिए होम वोटिंग का प्रथम चरण जारी है। सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग के तीसरे दिन बुधवार को कुल 139 मतदाताओं ने घर बैठे मतदान किया। इस पर अब तक कुल 683 में से 374 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया है। प्रथम चरण 8 नवम्बर तक चलेगा। इधर, भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक जे विजयारानी ने बुधवार को भी क्षेत्र में भ्रमण कर होम वोटिंग प्रक्रिया का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र के मतदान केन्द्र व झल्लारा चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वहीं पंचायत समिति सलूंबर के सभागार में व्यय प्रेक्षक मनोज अग्रवाल ने एफएसटी व एसएसटी टीम की बैठक ली और चुनावी व्यय पर विशेष निगरानी रखने एवं प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में होम वोटिंग टीमों ने बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर पहुंच कर मत की गोपनीयता का पूर्ण ध्यान रखते हुए उनसे मतदान कराया। घर बैठे मतदान का मौका मिलने से मतदाताओं को मानो घर बैठे लोकतंत्र की गंगा में डुबकी लगाने का अवसर मिलने जैसी खुशी हुई। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन की टीम का आभार व्यक्त किया।

रिटर्निंग अधिकारी सलूम्बर पर्वत सिंह चुंडावत ने बताया कि बुधवार को 124 वरिष्ठ नागरिक तथा 22 दिव्यांगजन मतदाताओं की होम वोटिंग के लक्ष्य के मुकाबले क्रमशः 117 वरिष्ठ नागरिकों और 22 दिव्यांग सहित कुल 139 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। अब तक कुल 683 में से 374 मतदाताओं ने घर बैठे वोटिंग की है। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि होम वोटिंग का विकल्प चुनने वाले 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं में से 5 का निधन हो चुका है तथा एक दिव्यांग सहित 9 मतदाता वोटिंग टीम के पहुंचने पर अपने-अपने घरों पर उपस्थित नहीं मिले थे। 9 एवं 10 नवम्बर को प्रस्तावित द्वितीय चरण में मतदान दल पुनः उक्त अनुपस्थित मतदाताओं के घर पर जाकर मतदान कराने का प्रयास करेंगे। दूसरी बार भी अनुपस्थित रहने वाले मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग नहीं कर पाएंगे।

आज इन गांवों में आएंगे मतदान दल

होम वोटिंग के प्रथम चरण के तहत गुरूवार को मतदान दल झाडोल, ढानी मेलाना, परसाद, डेलवास, सेपुर, नावडा, सुरखंड खेडा, देवली, एमनिया पाडला, इंटाली खेडा, बस्सी झुन्झावत, बस्सी जोयरा, खेराड, तुलसियों का नामला, बामनिया, रुआव, खीरावाडा, बिचली मंगरी, उथरदा, कराकली, गातोड, अमरपुरा, धावडिया, जवारडा, नयी झर, वेळवडी, पाराई सलुम्बर, गावड़ापाल, इसरवास, डईला, जैतपुरा व इडाणा पहुंच कर चिन्हित बुजुर्ग व दिव्यांगजनों से मतदान कराएंगे।

Next Story