कटारिया का 4 नवम्बर तक उदयपुर में रहेगा प्रवास
उदयपुर, । पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक माननीय श्री गुलाबचंद कटारिया 6 दिवसीय प्रवास पर बुधवार को उदयपुर पहुंचे। श्री कटारिया 4 नवम्बर तक उदयपुर में विविध कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
माननीय राज्यपाल कटारिया बुधवार दोपहर 12 बजे विशेष चार्टर विमान से डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डा पहुंचे। वहां उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, समाजसेवी रविन्द्र माली, चंद्रगुप्तसिंह चौहान, अतुल चंडालिया आदि ने उनकी अगवानी की। पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान प्रोटोकॉल अधिकारी रमेशचंद्र सीरवी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधिगण मौजद रहे। कटारिया 4 नवम्बर तक उदयपुर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह विभिन्न राजकीय व सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।